Shikhar Dhawan Acting Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के बैट्समैन शिखर धवन इस समय वनडे मैच की तैयारी में जुटे हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे फ्री टाइम में फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. धवन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इसमें वे साउथ सिनेमा के चर्चित एक्टर अल्लू अर्जुन की एक्टिंग कर रहे हैं. 


हाल ही में साउथ की फिल्म पुष्पा रिलीज हुई है. यह हिंदी में भी डब हुई है. इसके रिलीज होते ही अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पा चर्चा में आ गया. वे इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं. पुष्पा की एक्टिंग कई क्रिकेटर्स कर चुके हैं. धवन ने भी अल्लू अर्जुन के डायलॉग पर एक्टिंग की है. इसका वीडियो उन्होंने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे एक लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. 


Ind vs SA: टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका में ही रुक सकता है ये खिलाड़ी, Washington Sundar की लेगा जगह!






जब Rahul Dravid के दम पर Team India ने रावलपिंडी में फहराया था तिरंगा, पारी और 131 रनों से हारा था पाकिस्तान


बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी. ये मैच 19, 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए धवन को भी जगह दी गई है. वनडे मैचों में 6105 रन बना चुके शिखर धवन एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 17 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. वे वनडे मैचों में 763 चौके और 72 छक्के लगा चुके हैं.