5 साल में 100 शतक..., शिखर धवन को याद आया ये गजब का रिकॉर्ड; विराट-रोहित संग किया था ऐतिहासिक कारनामा
Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने उस दौर को याद किया है जब वो भारतीय टीम की त्रिमूर्ति का हिस्सा हुआ करते थे. धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिया था.
Shikhar Dhawan 100 Centuries in 5 Years: शिखर धवन ने अब अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रिटायरमेंट की घोषणा के बाद धवन ने उन दिनों को याद किया जब वो रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेला करते थे. टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले धवन ने पुराने दौर को याद करते हुए बताया कि उन्होंने, रोहित और विराट ने मिलकर 5 साल में कुल मिलाकर 100 शतक जड़ दिए थे. धवन ने साल 2010 में अपना वाईट बॉल क्रिकेट डेब्यू किया था और कुछ ही समय में रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बवाल मचाना शुरू कर दिया था. कई बड़े इवेंट्स और अहम मैचों में रोहित-धवन-कोहली की तिकड़ी ने भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.
अब हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में धवन ने बताया, "हम तीनों एक शानदार सफर पर निकल पड़े थे. मुझे स्पष्ट तौर पर याद है कि मैंने, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर 5 साल के अंदर 100 शतक ठोक डाले थे. रवि भाई तब हमारे कोच हुआ करते थे."
मिलकर 100 से अधिक शतक
बता दें कि 2013 से 2019 के बीच शिखर धवन ने 23 शतक लगाए थे. वहीं विराट कोहली तब तक 49 शतक लगा चुके थे और रोहित शर्मा ने 30 शतक लगा लिए थे. इस दौरान तीनों द्वारा लगाए गए अंतर्राष्ट्रीय शतकों की संख्या 103 पर जा पहुंची थी. धवन के पूरा करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 24 शतक लगाए हैं. मौजूदा समय की बात करें तो कोहली के अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक और रोहित शर्मा के 48 शतक हो चुके हैं.
शिखर धवन करीब एक दशक तक भारतीय टीम के ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाज बने रहे. उन्होंने अपने 167 मैचों के वनडे करियर में 6,793 रन बनाए हैं. वनडे करियर में उनके नाम 17 शतक और 35 अर्धशतक हैं. धवन का टेस्ट करियर अधिक लंबा नहीं चल पाया, जिसमें उन्होंने 34 मैच खेलते हुए 2,315 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
Shikhar Dhawan: कैसे शिखर धवन का नाम पड़ा 'गब्बर'? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान