Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अपने शानदार करियर में उन्होंने खूब सारी यादगार पारियां खेली हैं. अपने टेस्ट डेब्यू में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ाते हुए 187 रन की विशाल पारी खेली थी. मगर अब हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने उस 117 रन की पारी को अपना फेवरेट बताया है, जब अंगूठे में चोट के बावजूद वो मैदान में डटे रहे थे.
2019 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच खेला जा रहा था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. मगर भारत की पारी के 9वें ओवर में पैट कमिंस द्वारा फेंकी गई गेंद, धवन के अंगूठे पर जा लगी थी. बाद में पता चला कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, इसके बावजूद वो मैदान पर डटे रहे थे.
150 की रफ्तार से टूटा अंगूठा
शिखर धवन ने उस चोट को याद करते हुए बताया, "हम वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल रहे थे. मैं 25 रन पर बैटिंग कर रहा था, लेकिन तभी मेरे अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. वह गेंद करीब 150 की रफ्तार से आई थी और सीधे मेरे हाथ पर जा लगी. मैंने दर्द को कम करने की गोलियां खाईं और चोट के बावजूद 117 रन बनाए थे."
याद दिला दें कि उस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 127 रन की सलामी साझेदारी हुई थी. उसके बाद धवन ने विराट कोहली के साथ मिलकर भी 93 रन जोड़े. धवन चोट के कारण हवाई शॉट नहीं खेल पा रहे थे, इसलिए उन्होंने 117 रन की पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया, लेकिन 16 चौके जरूर ठोके थे. अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद शिखर धवन उस वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 मैच खेल पाए थे.
यह भी पढ़ें: