सनराइजर्स का साथ छोड़ दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन
ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2019 में अपनी होम टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के अगले सीजन में अपनी होम टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
We have traded Shikhar Dhawan to Delhi Daredevils for Vijay Shankar, Shahbaz Nadeem and Abhishek Sharma. We thank Shikhar for his contribution to the team over the years and wish him the very best. pic.twitter.com/oEqwJ61yw1
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 5, 2018
दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2019 से पहले प्लेयर स्वाइप के तहत धवन के बदले ऑलराउंडर विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और शहबाज नदीम को सनराइजर्स को सौंपा है.
धवन 11 साल पहले दिल्ली के लिए खेलते हुए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था.
दिल्ली के अलावा धवन को अपनी टीम में शामिल करने की रेस में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी शामिल थी लेकिन आखिर में बाजी दिल्ली के हाथ लगी है.
आईपीएल 2018 में सनराइजर्स की टीम ने धवन को 5.2 करोड़ की रकम में आरटीएम किया था. माना जा रहा था कि धवन अपनी इस रकम से खुश नहीं थे और वह सनराइजर्स की टीम को छोड़ना चाहते थे.
धवन के बदले में दिल्ली ने ऑलराउंडर विजय शंकर, शहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा रिलीज किया है. दिल्ली ने पिछले सीजन में विजय शंकर को 3.2 करोड़, नदीम को 3.2 करोड़ और अभिषेक को 55 लाख में खरीदा था. इस तरह दिल्ली के वॉलेट में 6.95 करोड़ राशि उपलब्ध हो गई जबकि धवन को खरीदने के लिए दिल्ली को कम से कम 5.2 करोड़ की जरूरत थी.
आईपीएल में धवन के पीछले साल के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने ने सनराइजर्स के लिए कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 136.91 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए. इस दौरान धवन ने चार अर्द्धशतक भी लगाए हैं.
इसके अलावा पूरे आईपीएल करियर में धवन 143 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान धवन 123.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 4058 रन उनके बल्ले से निकले हैं. धवन आईपीएल में कुल 32 अर्द्धशतक लगा चुके हैं जबकि उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है.