वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर एक बुरी खबर आई है. घुटने की चोट की वजह से वो अब इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान धवन को ये चोट लगी थी. उनकी जगह टीम में अब संजू सैमसन को शामिल किया गया है.


महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेल रहे धवन को घुटने में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. सैमसन का नाम पहले से ही काफी लिया जा रहा था लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी. अब जाकर उन्हें टीम में जगह मिली है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रिषभ पंत के फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे जहां ये कहा जा रहा था कि इस खिलाड़ी को काफी मौके मिल चुके हैं और ये इनपर खरा नहीं उतर पा रहा है ऐसे में अब संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए. वेस्टइंडीज दौरे के लिए जब टीम का चयन हुआ था और सैमसन को इसमें नहीं चुना गया तो कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सेलेक्शन पर सवाल उठाए और कहा कि पंत के बदले सैमसन को टीम में होना चाहिए.

बता दें कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 के लिए सिर्फ 20 मैच और बचे हैं ऐसे में धवन ने ये साफ कर दिया है कि टीम पूरी तरह से मेहनत कर रही है और टीम इस बार ऑस्ट्रेलियाई से वर्ल्ड कप लेकर जरूर आएगी. धवन की धीमी पारियों को लेकर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं.