Shikhar Dhawan On KL Rahul: भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में केएल राहुल कप्तान होंगे, जबकि शिखर धवन उप-कप्तान होंगे. दरअसल, पिछले दिनों शिखर धवन को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल के फिट होने के बाद राहुल को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई. अब भारतीय ओपनर शिखर धवन ने केएल राहुल की टीम में वापसी पर बड़ा बयान दिया है.
'केएल राहुल टीम के अहम खिलाड़ियों में एक'
शिखर धवन ने कहा कि यह अच्छी बात है कि केएल राहुल की भारतीय टीम में वासपी हो गई है और वह टीम की कप्तानी करेंगे. उन्होंने कहा कि केएल राहुल टीम के अहम खिलाड़ियों में एक हैं. मुझे उम्मीद है कि इस दौरे पर केएल राहुल शानदार प्रदर्शन करेंगे. भारतीय ओपनर ने वाशिंगटन सुंदर का इस सीरीज से बाहर होना दुखद है, लेकिन क्रिकेटर का चोटिल होना करियर का हिस्सा है. साथ ही भारतीय ओपनर ने उम्मीद जताई कि वाशिंगटन सुंदर फिट होने के बाद जल्द मजबूत वापसी करेंगे. शिखर धवन के मुताबिक, युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा.
'सिकंदर राजा शानदार खिलाड़ी हैं'
शिखर धवन ने कहा कि मैं टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाना चाहता हूं, मेरी माइंडसेट हमेशा से पॉजिटिव रही है और यह सीरीज मेरे लिए बेहतरीन मौका है. साथ ही उन्होंने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि सिकंदर राजा शानदार खिलाड़ी हैं, वह पिछले लंबे वक्त से जिम्बाब्वे के लिए खेल रहे हैं, सिकंदर रजा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा की कप्तानी में दिखती है एमएम धोनी की झलक', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान