Shikhar Dhawan बोले- अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर मेरा फोकस, अधिक से अधिक मैच खेलने की कोशिश
Shikhar Dhawan वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारत के कप्तान होंगे, वहीं, टीम इंडिया में वापसी के बाद इस बल्लेबाज ने अपना लक्ष्य बताया है. उन्होंने कहा कि मेरा फोकस 2023 वर्ल्ड कप पर है.
Shikhar Dhawan On His Comeback: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम के कप्तान होंगे. दरअसल, शिखर धवन लंबे वक्त से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. अब इस दिग्गज बल्लेबाज ने बड़ा बयान दिया है. शिखर धवन ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य क्या है.
'मेरा फोकस अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर है'
शिखर धवन ने कहा कि अब मेरा फोकस अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर है. इस वजह से मेरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा मैच खेल सकूं. उन्होंने कहा कि इस वक्त मैं शानदार फॉर्म में हूं, अगले साल भारत में वर्ल्ड कप होने वाला है. इस कारण मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक मैच खेल सकूं, ताकि फॉर्म बरकरार रहे. गौरतलब है कि शिखर धवन लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. साथ ही इस सीरीज में शिखर धवन भारत के कप्तान होंगे.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रोहित शर्मा को मिला आराम
गौरतलब है कि आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस वजह से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है. एजबेस्टन टेस्ट (Edgbatson Test) हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की, टी20 सीरीज में मेजबान इंग्लैंड को 2-1 से हराया. इस दौरे पर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर मैचों की सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG 2022: रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर और एबी डी विलियर्स को पछाड़ने का मौका
सीनियर खिलाड़ियों पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- आईपीएल में क्यों नहीं लेते आराम