(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG: Shikhar Dhawan ने बैटिंग के तरीके पर दी प्रतिक्रिया, बताया किस पर करते हैं सबसे ज्यादा भरोसा
Shikhar Dhawan Team India: शिखर धवन ने अपने बैटिंग के तरीको लेकर बात की. उन्होंने बताया कि एक ओपनर बैट्समैन के लिए क्या जरूरी है.
Shikhar Dhawan ODI England vs India: वनडे क्रिकेट में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल होने के लिए बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत में गेंदबाजों को परखने की आवश्यकता होती है. भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से यह कार्य कर रहे हैं. लेकिन 2013 में धवन ने वनडे मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया, जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 363 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए और भारत को ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई. तब से धवन वनडे टीम का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं, जिसमें 149 वनडे मैचों में 45.53 की औसत से 6,284 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.
अब, 2022 में वनडे स्पेशलिस्ट के रूप में देखे जाने वाले धवन वापस मैदान पर कदम रखेंगे, जब भारत 12, 14 और 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा. इसके बाद, धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों के वनडे दौरे में भारत की कप्तानी करेंगे. इससे पहले, उन्होंने पिछले साल श्रीलंका में सफेद गेंद के दौरे में टीम की कप्तानी की थी.
उन्होंने कहा, ''मैं पिछले कुछ सालों से वनडे खेल रहा हूं और इससे मुझे काफी अनुभव हासिल करने में मदद मिली है. यह एक अच्छा प्रारूप है. आपको 50 ओवर के मैच में आक्रामक खेलना होता है और स्थिति के अनुसार इसे शांत रहकर आगे बढ़ाना होता है. मुझे लगता है कि मेरे बेसिक्स शुरुआत से ही मजबूत रहे हैं, मैं अपनी तकनीक पर भरोसा करता हूं और खेलते समय दिमाग को शांत रखता हूं.''
धवन ने कहा, ''मैं खुद को तैयार रखता हूं. मुझे पता है कि मुझे दौरे से पहले अच्छी तैयारी करनी है, इसलिए मैं हमेशा अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करता हूं और हमेशा एक प्रणाली का पालन करता हूं. अब मुझे इंग्लैंड में वनडे खेलने का मौका मिला है, इसलिए मैं इसकी तैयारी कर रहा हूं. सर्वोत्तम संभव तरीके से अधिक से अधिक मैच खेलना महत्वपूर्ण है, ताकि आप खेल के संपर्क में रहें.''
यह भी पढ़ें : Sourav Ganguly Birthday: लंदन की सड़कों पर परिवार संग थिरकते नजर आए दादा, वायरल हुआ Video