नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम को शुभकामनाएं दी है. मां की तबियत खराब होने के कारण धवन बीच दौरे से ही वापस भारत लौट आए है. धवन मुरली विजय की जगह श्रीलंकाई दौरे पर टीम में शामिल हुए थे.
श्रीलंका के खिलाफ धवन ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया और पहले ही टेस्ट में 190 रनों की पारी खेली. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में धवन ने दो शतक के साथ 358 रन बनाए जबकि चार वनडे मैचों में उन्होंने एक शतक के साथ 190 रन जोड़े.
टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद वनडे में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका का 5-0 से सुपड़ा साफ किया. भारतीय टीम एकमात्र टी-20 मैच को जीत कर दौरे का अंत करना चाहेगी. अगर टीम इंडिया यह मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा की किसी दौरे पर टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में क्लिनस्वीप करेगी.