नई दिल्ली/बेंगलुरू: अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहले सत्र में शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि उनके लिए यह शानदार अनुभव था.


शिखर धवन ने बीते दिन बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए पहले सत्र में भारतीय टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया.


पहले सीज़न में धवन के रिकॉर्ड शतक लगाने की वजह से भारतीय टीम मेहमान टीम पर भारी नज़र आई.


यह अफगानिस्तान का पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है. भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और धवन ने पहले सत्र में ही शतक लगा दिया.


वह भोजनकाल तक 104 रनों पर नाबाद लौटे थे. मैच में धवन ने 96 गेंदें खेली और 107 रन बनाकर दूसरे सत्र में आउट हुए. धवन ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के मारे.


मैच के बाद धवन ने कहा, "एक सत्र में शतक लगाना मेरे लिए बड़ी बात है. मैं नहीं जानता कि किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा किया है या नहीं." उन्होंने कहा,‘‘बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे ड्रेसिंग रूम में आने तक इस रिकार्ड के बारे में पता नहीं था.’’


32 साल के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा, "मैं अच्छी मानसिकता के साथ मैदान में गया था. मैं जानता था कि मुझे क्या करना है और चीजें मेरी तरह ही हुईं. आईपीएल और इस मैच के बीच मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा था. इस दौरान ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की थी."