कोरोनावायरस के कारण भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है और लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं. भारत में 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में घरेलू हिंसा से जुड़ी खबरें सामने आई हैं, जिसके जवाब में अब भारतीय क्रिकेट टीम के ‘गब्बर’ यानी शिखर धवन ने एक संदेश दिया है और लोगों से हिंसा को न चुनने की अपील की है.


टीम इंडिया के ओपनर धवन ने अपनी पत्नी आयशा के साथ अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और उसमें लोगों से ये अपील की. धवन ने लिखा, "जब मैं अपने परिवार के साथ घर पर समय का पूरा मजा ले रहा हूं, ऐसे समय में घरेलू हिंसा के बारे में सुनकर बहुत निराश और दुखी हूं. हमारे समाज में आज के दौर में भी ऐसा कुछ मौजूद है. इसे खत्म करने की जरूरत है. एक प्यार और उदार पार्टनरशिप को चुनें. हिंसा को ना कहें."



वीडियो में शिखर, पत्नी आयशा और बेटे के साथ कसरत करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी बॉक्सिंग ग्लव्स पहने एक-दूसरे के साथ बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शिखर धवन लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. लॉकडाउन की इस अवधि में धवन ने अपने बेटे और पत्नी के साथ कई मजेदार वीडियो पोस्ट किए, जिससे वो फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं.

धवन से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई थी. कोहली ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में कोहली के अलावा उनती पत्नी अनुष्का शर्मा, भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और कई बॉलीवुड स्टार भी थे.

ये भी पढ़ें

शिखर धवन ने पुजारा को किया ट्रोल, कहा- सच्ची में हमें तो यह पता ही नहीं था