दिल्ली के ओपनर शिखर धवन का खराब फॉर्म सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी देखने को मिला. धवन ने इस दौरान महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलते हुए 24 गेंदों में 2 2रन बनाए. टी20 में पहले 6 ओवर में रन बनाने को लेकर शिखर धवन पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं.

धवन हालांकि अभी भी छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और टीम मैनेजमेंट उनपर लगातारा भरोसा जता रही है. महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान धवन के घुटने में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा.



धवन ने इसके बाद ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें लिखा, '' हम गिरते हैं, हम टूटते हैं लेकिन हम दोबारा उठते हैं. हम उभरते हैं और वापसी करते हैं, लेकिन आपको सिर्फ एक चीज पर कंट्रोल करना होता है कि आप उस दौरान कैसा रिएक्ट करते हैं. हमेशा हर माहौल में खुश रहें और अच्छा सोचें. 4-5 दिनों के भीतर दोबारा एक्शन में दिखूंगा.''

धवन के ट्विटर पोस्ट को देखकर टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने कमेंट कर लिखा कि धवन अपना इलाज करवा रहे हैं या फिर अस्पताल के सभी डॉक्टर्स का इलाज कर रहे हैं.

बता दें कि धवन और पंड्या कई दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ऐसे में दोनों जल्द से जल्द वापसी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने चाहते हैं.