भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच चौथा अनऑफिशियल वनडे बारिश के कारण गुरूवार को खेला जायेगा. डकवर्थ लुईस मैथड के आधार पर भारतीय टीम को इस मुकाबले में 193 रनों का लक्ष्य मिला है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए ने 7.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. भारत ए को जीत के लिये अब 17.2 ओवर में 137 रन चाहिये और उसके नौ विकेट बाकी है.
भारत ए के लिए धवन 37 और प्रशांत चोपड़ा छह रन बनाकर खेल रहे हैं. धवन ने 21 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके लगाये.
इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई साउथ अफ्रीका टीम बारिश से बाधित मैच में 25 ओवर में एक विकेट पर 137 रन ही बना सके. बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ और साउथ अफ्रीका ए का स्कोर 22 ओवर में एक विकेट पर 108 रन था जब खेल रोकना पड़ा.
बाद में मैच प्रति टीम 25 ओवर का कर दिया गया. साउथ अफ्रीका ए ने 29 रन और बनाये. भारत ए को 193 रन का संशोधित लक्ष्य मिला.
मेहमान टीम के लिये रेजा हेंडरिक्स ने 60 रन बनाये. भारत के लिये तुषार देशपांडे ने आखिरी ओवर में हेनरिच क्लासेन (21) को लगातार पांच डाट गेंद डाली. भारत पांच मैचों की सीरीज में 3.0 से आगे है.
IND-A vs SA-A: रिजर्व डे में पहुंचा चौथा वनडे मैच, शिखर धवन ने की सधी हुई शुरुआत
ABP News Bureau
Updated at:
04 Sep 2019 08:12 PM (IST)
बारिश से बाधित चौथे अनऑफिशियल मुकाबले में भारत ए ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 7.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -