देशभर में लॉकडाउन बढ़ने की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. ऐसे में भारत के स्टार क्रिकेटर्स को अरसे बाद अपने घर में इतना लंबा वक्त गुजारने का मौका मिला है. हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर के साथ अपनी बेस्ट पारी की यादों को शेयर किया है.


शिखर धवन ने अय्यर के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में हिस्सा लिया. इस दौरान धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 वनडे वर्ल्ड कप में लगाए गए शतक को अपनी बेस्ट पारी बताया. धवन ने इस मैच में 109 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी. धवन की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उस मुकाबले में 36 रन से हराने में कामयाब रही.


हालांकि इस पारी के दौरान धवन चोटिल भी हो गए थे और वह फिल्डिंग के लिए मैदान पर भी नहीं उतरे. इतन नहीं नहीं धवन का 2019 के वर्ल्ड कप में सफर इसी चोट की वजह से खत्म हो गया था. हालांकि उसके बाद भी धवन को पिछले 10 महीने में दो बार और चोटों का सामना करना पड़ा.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में धवन की सर्जरी के बाद टीम में वापसी हुई थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह सीरीज बिना मैच खेले ही रद्द हो गई. अब इंडियन प्रीमियर लीग के टलने के साथ ही धवन की क्रिकेट के मैदान पर वापसी का इंतजार लंबा होता जा रहा है.


सोशल मीडिया पर एक्टिव है स्टार खिलाड़ी


लॉकडाउन के दौरान शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हर दिन धवन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई नया वीडियो शेयर करते रहते हैं. धवन ने हाल ही में बताया कि वह बांसुरी बजाना सीख रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने घर में बर्तन धोने का वीडियो भी शेयर किया था.



सईद अजमल ने किया खुलासा- इसलिए एंडरसन को मारना चाहते थे बल्ला