Photo: शिखर धवन के साथ ट्रेनिंग करते दिखे ये दो 'चैंपियंस', वायरल हो रही फोटो
Shikhar Dhawan Viral Photo: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन, रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के ट्रेनिंग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![Photo: शिखर धवन के साथ ट्रेनिंग करते दिखे ये दो 'चैंपियंस', वायरल हो रही फोटो shikhar dhawan taking training rohit sharma bhuvneshwar kumar india vs south africa odi series Photo: शिखर धवन के साथ ट्रेनिंग करते दिखे ये दो 'चैंपियंस', वायरल हो रही फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/ed017bdd0be7fbdd61455e4d028d4d62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shikhar Dhawan Bhuvneshwar Kumar India vs South Africa ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बैट्समैन शिखर धवन इस समय खूब पसीना बहा रहे हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में फिर से खेलते हुए दिखाई देंगे. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी वनडे सीरीज में फिर से खेलते हुए दिखेंगे. धवन और भुवनेश्वर इस समय खूब अभ्यास कर रहे हैं. हाल ही में ये दोनों खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दिए. धवन ने सोशल मीडिया पर इन दोनों के साथ एक फोटो शेयर की है.
धवन और भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अब एक फिर से दोनों ही खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ देखते नजर आएंगे. इससे पहले धवन और भुवी ट्रेनिंग ले रहे हैं. इनके साथ रोहित शर्मा भी हैं. धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ रोहित और भुवी भी हैं. उन्होंने इस फोटो के साथ दिलचस्प कैप्शन लिखा है. टीम इंडिया के इन तीनों खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.
Great to see these two champions 🤗 Training with them is always fun 😁 pic.twitter.com/mpexyHR6of
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) January 3, 2022
Watch Video: वैन डेर ड्यूसेन बने 'सुपरमैन', हनुमा विहारी का हवा में उछलकर लपका कैच
बता दें कि धवन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 128 रन बनाए थे. जबकि भुवनेश्वर ने इस सीरीज में तीन विकेट लिए थे. हालांकि वे सिर्फ दो मैचों में खेले थे. ओवर ऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भुवनेश्वर ने अब तक केले 119 वनडे मैचों में 141 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार एक पारी में पांच विकेट भी लिया है. धवन की बात करें तो उन्होंने 145 वनडे मैचों में 6105 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में धवन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रन है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)