Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला अभी तक 2 मुकाबलों में काफी शानदार तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है. धवन ने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 40 रनों की पारी खेली जबकि इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ दूसरे मुकाबले में धवन के बल्ले से 86 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली.


नए सीजन का आगाज शिखर धवन ने काफी शानदार तरीके से किया है ताकि वह एक बार फिर से बल्ले के जरिए खुद को साबित कर सके. कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद धवन के खेल में एक अलग तरह की जिम्मेदारी भी देखने को मिल रही है. अभी तक हुए 2 मुकाबलों में उन्होंने एक छोर से टीम के स्कोर को संभालते हुए लगातार रन की गति बनाए रखने का प्रयास करते हुए नजर आए हैं.






शिखर धवन अब इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके नाम पर 2 मुकाबलों में 126 रन दर्ज हैं. धवन का औसत जहां 126 का इस समय है वहीं स्ट्राइक रेट 148.24 का देखने को मिला है. इस सीजन सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने के मामले में धवन दूसरे स्थान पर हैं, जिसमें पहले नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ की 92 रनों की पारी है.


धवन ने अपनी 86 रनों की पारी से बनाया यह रिकॉर्ड


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 86 रनों की शानदार नाबाद पारी के दम पर अब शिखर धवन आईपीएल में सबसे कम मैचों में 50 बार 50 से अधिक रनों की पारियां खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. शिखर धवन ने यह उपलब्धि 207 पारियों में हासिल की है, जबकि इस मामले में सबसे कम पारियों में इस मुकाम को हासिल करने के मामले में डेविड वॉर्नर का नाम सबसे पहले आता है जिन्होंने 148 पारियों में यह कारनामा किया था.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023, RR vs PBKS: गुवाहाटी में मैच से पहले खास अंदाज में मनाया गया जश्न, मैदान पर दिखा ट्रेडिशनल डांस