जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को उरी से भी बड़े आतंकी हमला में भारत ने सीआरपीएफ के 37 जवानों को गंवा दिया है. देश के लिए शहीद हुए इन जवानों की शहादत पर देशभर में रोष है. वहीं इस बड़ी घटना के बाद टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर्स भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. कप्तान विराट कोहली के बाद अब टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने ट्वीट कर सभी शहीदों को श्रृद्धांजलि दी.


धवन ने लिखा, 'बड़ा दुख हो रहा है हमारे 40 जवान कल शहीद हो गए. सबसे यही निवेदन करता हूं कि उनके लिए प्रार्थना करें और परिवार को शक्ति के लिए दुआ करें.'


इतना ही नहीं धवन इस हमले बेहद आहत गुस्सा भी हैं ये बात उनके ट्वीट में साफ नज़र आती है. धवन ने जवानों की शहादत के बाद देश की फौज पर भरोसा जताते हुए ये उम्मीद जताई है कि इन सभी शहीदों का बदला लिया जाएगा.


धवन ने ट्वीट में आगे लिखा, 'मुझे पूरा यकीन है कि हमारी फौज हमारे भाइयों की शहीदी का बदला लेगी.' 






यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और आत्मघाती हमलावर का एक वीडियो जारी किया है जिसे हमले से पहले शूट किया गया था. हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है.


बीते दिन गौतम गंभीर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक कई दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कही. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज सुबह की ट्वीट कर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.