Coronavirus: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को थाम कर रख दिया है. कोरोना वायरस का कोई ईलाज नहीं होने के चलते हर कोई घर पर रहकर ही अपने आप को बचाने की कोशिशों में लगा है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन ने भी फैंस से कोरोना वायरस को मात देने के लिए घर पर रहने की अपील की है.


शायरी के अनोखे अंदाज में शिखर धवन ने फैंस से कोरोना वायरस से सावधान रहने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा, ''कोरोना को कर देंगे हम चीर बंदे, हिन्दुस्तानियों को है यकीन बंदे. बैठ जाओ तुम भी अपने घर सबके संग, फैला देंगे फिर से खुशियों के रंग.''



शिखर धवन ने ये मैसेज उस वक्त दिया है जब देश के कई राज्यों में लॉकडाउन का एलान किया जा रहा है. रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ था. वैसे शिखर धवन के अलावा कई और क्रिकेटर्स फैंस से कोरोना वायरस से बचे रहने की अपील कर चुके हैं.


पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर


धवन से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अश्विन ने फैंस को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए वीडियो जारी किए हैं.


बता दें कि अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बीते चार दिनों में ही कोरोना वायरस के मामलों में एक लाख की बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस की वजह से 13 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस की वजह से अब तक सात लोगों की मौत हुई है.


मिचेल ने एमएस धोनी के सवाल पर लोगों से कहा- 'इस खिलाड़ी के सामने गेंदबाजी नहीं करना'