IND vs WI 2022: भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. दरअसल, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में भारत के कप्तान होंगे. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया गया है.


शिखर धवन करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी


वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि रविन्द्र जडेजा उपकप्तान की भूमिका में होंगे. इससे पहले पिछले साल जब भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी, शिखर धवन ने उस टीम की कप्तानी संभाली थी. दरअसल, उस वक्त भारतीय टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे. वहीं, इस टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में शिखर धवन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करेंगे.


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम


शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्या कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, रविन्द्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह


ये भी पढ़ें-


India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम का एलान, शिखर धवन को सौंपी गई टीम की कमान


IND vs ENG 1st T20, Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पहला टी20 मैच