India Vs England: 12 जुलाई से इंग्लैंड और इंडिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बार फिर से इंडिया की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन मैदान पर उतरते ही बेहद खास मुकाम हासिल कर लेंगे.
दरअसल, शिखर धवन ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 149 मुकाबले खेले हैं. 12 जुलाई को खेला जाने वाला मुकाबला शिखर धवन के करियर का 150वां वनडे होगा. वनडे क्रिकेट में शिखर धवन का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है और उन्होंने इस दौरान कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं.
शिखर धवन ने 149 वनडे मैचों में 45.54 के बेहद ही शानदार औसत से 6284 रन बनाए हैं. इस दौरान शिखर धवन का स्ट्राइक रेट 93.37 रहा है. इतना ही नहीं शिखर धवन वनडे क्रिकेट में 17 शतक और 35 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी हैं शिखर धवन
वर्ल्ड कप या आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में शिखर धवन एक अलग ही लेवल पर बल्लेबाजी करते हैं. शिखर धवन 2013 और 2017 की चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इसके अलावा 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की धरती पर खेले गए वर्ल्ड कप में भी धवन ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
बता दें कि शिखर धवन को अब भारत की ओर टेस्ट और टी20 खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. लेकिन इसी महीने वेस्टइंडीज में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.
Rohit Sharma के पास है इतिहास रचने का मौका, बस लगाने होंगे 5 छक्के