शिखर धवन ने कहा, 'एक बार जीतने के बाद उनमें आत्मविश्वास आएगा'
अफगानिस्तान के साथ खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट को भारत ने पारी और 242 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया.
नई दिल्ली/बेंगलुरू: अफगानिस्तान के साथ खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट को भारत ने पारी और 242 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के असली सूत्रधार रहे टीम इंडिया के ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज़ शिखर धवन.
मैन ऑफ द मैच चुने गए धवन ने इस जीत के बाद कहा, "मैं अफगानिस्तान को इस टेस्ट मैच और ईद के लिए बधाई तथा शुभकामाएं देता हूं. यह हमेशा सीखने की प्रक्रिया है. एक बार जब वह जीतना शुरू कर देंगे तो उनमें आत्मविश्वास आ जाएगा. यह उनके देश के लिए बड़ी बात है. मैं दर्शकों का इस मैच के लिए आने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं."
अपनी बल्लेबाजी पर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं काफी खुश हूं. मैच जल्दी खत्म होना अच्छी बात है. हमें अब कुछ दिनों की छुट्टी मिल गई."
धवन ने कहा, "आयरलैंड जाने से पहले हम तरोताजा रहेंगे. गेंद स्विंग ले रही थी, लेकिन मेरी सोच साफ थी और चीजें मेरी तरह से ही हुईं. भगवान की कृपा से मैंने एक ही सत्र में शतक लगाया. यह शानदार अनुभव था."