West Indies Squad for T20 World Cup: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चार अक्टूबर को एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया था कि शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर दिए गए हैं. विंडीज बोर्ड ने यह भी बताया था कि हेटमायर द्वारा टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट को दो बार टालने के कारण बोर्ड को यह फैसला लेना पड़ा. अब इस स्टोरी में नया ट्विस्ट आया है. शिमरॉन हेटमायर ने अपनी पार्टनर निरवानी की इंस्टा स्टोरी रिपोस्ट की है, जिसमें लिखा गया है कि हर कहानी की दूसरा पहलू भी होता है.
निरवानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है, 'हर कही गई कहानी का एक दूसरा पहलू भी होता है.' इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि जो भी बातें अंधेरे में है, उन्हें जरूर बाहर आना चाहिए.'
क्या है पूरा मामला?
हेटमायर को एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था. लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपनी फ्लाइट को आगे बढ़वा दिया. इसके बाद विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके लिए तीन अक्टूबर की फ्लाइट बुक की. इस फ्लाइट के लिए भी हेटमायर ने अनुपलब्धता जाहिर की. इसके बाद बोर्ड ने सभी सदस्यो की सर्वसम्मति से उन्हें टीम से हटाने का फैसला लिया.
अब शमरा ब्रुक्स जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
हेटमायर के बाहर होते ही वेस्टइंडीज की चयन समिती ने शमरा ब्रुक्स को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल कर लिया. वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे. बोर्ड ने ICC को भी इस बदलाव की जानकारी दे दी है. शमरा ब्रुक्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 में दमदार प्रदर्शन किया था. उन्हें इसी प्रदर्शन का लाभ मिला है.
यह भी पढ़ें...