BCCI New Selection Committee: पिछले दिनों स्टिंग ऑपरेशन के बाद बीसीसीआई चयनकर्ता चेतन शर्मा को पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दरअसल, एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद जमकर बवाल हुआ था. इसके बाद चेतन शर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था. फिलहाल, शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली चयन समिति अंतरिम चयन समिति के तौर पर काम कर रही है. इस कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के अलावा वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन किया, लेकिन सवाल है कि अंतरिम कमिटी कब तक रहेगी और नई चयन समिति का गठन कब होगा?
नई चयन समिति का कब होगा गठन?
बहरहाल, इस सवाल का जवाब मिल गया है. दरअसल, बीसीसीआई आईपीएल 2023 से पहले या फिर टूर्नामेंट के दौरान नए चयनकर्ता के नाम का एलान कर सकती है. यानि, तब तक शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली अंतरिम चयन समिति काम करती रहेगी. हालांकि, बीसीसीआई को इस बात पर फैसला लेना है कि वह नई चयन समिति के साथ-साथ नए चीफ सिलेक्टर का चयन करती है या फिर अंतरिम चयन समिति को आगे भी कामकाज जारी रखने की अनुमति देती है.
शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली अंतरिम चयन समिति कब तक करेगी काम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली अंतरिम चयन समिति फिलहाल अपना काम जारी रखेगी, लेकिन आईपीएल से पहले या फिर टूर्नामेंट के दौरान इस पर बीसीसीआई फैसला ले सकती है. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद तत्कालीन चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा को हटा दिया गया था, लेकिन उसके बाद फिर चेतन शर्मा की अगुवाई में नई चयन समिति का गठन किया गया. हालांकि, स्टिंग ऑपरेशन विवाद बढ़ने के बाद चेतन शर्मा को पद से हटा दिया गया. इसके बाद शिव सुंदर दास की अगुवाई में अंतरिम चयन समिति का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच से पहले पैट कमिंस की वापसी पर संदेह, स्टीव स्मिथ संभाल सकते हैं कप्तानी
सानिया मिर्जा को ओलंपिक मेडल नहीं जीत पाने का है मलाल, टेनिस स्टार ने इंटरव्यू में किया खुलासा