Shivam Dube And Rachin Ravindra: आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनर रचिन रवीन्द्र ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रचिन रवीन्द्र ने 15 गेंदों पर 37 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद शिवम दुबे ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर फिनिश किया. बहरहाल, इस मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शिवम दुबे और रचिन रवीन्द्र ने पहले मुकाबले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
'ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग पार्टनरशिप अच्छी रही'
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिवम दुबे और रचिन रवीन्द्र मैच पर बात करते नजर आ रहे हैं. रचिन रवीन्द्र ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग पार्टनरशिप अच्छी रही. ऋतुराज गायकवाड़ लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरूआत देते आ रहे हैं. इसके बाद अंजिक्य रहाणे ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. इस तरह खचाखच भरे स्टेडियम में खेलना शानदार अनुभव रहा.
'मैंने आपको वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करते देखा, फिर आज...'
इसके बाद शिवम दुबे कहते हैं कि मैंने आपको वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करते देखा, फिर आज लाइव देखा, आपको बल्लेबाजी करते देखना शानदार अनुभव होता है. मुझे उम्मीद है कि आप चेन्नई सुपर किंग्स की भारी फैन फॉलोइंग को एंजॉय करेंगे. इसके जवाब में रचिन रवीन्द्र ने कहा कि इस फैंस के सामने खेलना वाकई बेहतरीन अनुभव रहा, विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान था, लिहाजा मैंने अपने शॉट खेले. बहरहाल, सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शिवम दुबे और रचिन रवीन्द्र का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
DC vs PBKS: कहर बरपा सकते हैं पंजाब के ये तीन खिलाड़ी, चल गए तो गेंदबाजों की हालत हो जाएगी खराब
IPL 2024: पंजाब के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं ऋषभ पंत; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11