Shivam Dube Flop In Ranji Trophy 2024-25: शिवम दुबे इन दिनों मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से हुई, जिसमें मुंबई पहला मुकाबला जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेल रही है. मुकाबले में टीम के स्टार ऑलराउंड शिवम दुबे पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए, जो आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर नहीं है. 


बता दें कि दुबे मुकाबले की दोनों पारियों में ही डक पर यानी जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे. पहली पारी में दुबे ने सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. फिर दूसरी पारी में मुंबई के ऑलराउंडर ने 4 गेंदों का सामना किया, लेकिन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इससे पहले दुबे मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. 


चेन्नई सुपर किंग्स ने किया रिटेन


गौर करने वाली बात यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले 12 करोड़ रूपये की कीमत में रिटेन किया. वह 2022 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. चेन्नई के लिए दुबे ने तीनों ही सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. 


शिवम दुबे का आईपीएल करियर 


गौरतलब है कि शिवम दुबे ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 65 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 61 पारियों में उन्होंने बैटिंग करते हुए 30.04 की औसत और 146.67 के स्ट्राइक रेट से 1502 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 95* रनों का रहा है. इसके अलावा 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए दुबे ने 36.00 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 9.64 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. दुबे ने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला और अब चेन्नई के लिए खेल रहे हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG 2nd T20: शमी की हुई वापसी तो कौन होगा बाहर? दूसरे टी20 के लिए भारत की ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन