(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL का शेर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार फेल... शिवम दुबे की पिछली 8 पारियों के आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
T20 World Cup 2024: पिछली 8 पारियों में शिवम दुबे 30 रन भी नहीं बना सके हैं. दरअसल, इस बल्लेबाज ने क्रमशः 0, 0, 21, 18, 7, 14, 0 और 3 रन बनाए हैं.
Shivam Dube Stats & Records: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 119 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए. विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने निराश किया. शिवम दुबे ने 9 गेंदों पर 3 रन बनाए. बहरहाल, शिवम दुबे के फ्लॉप शो के बाद क्रिकेट फैंस का कहना है कि इस खिलाड़ी की जगह रिंकू सिंह को तवज्जो देना चाहिए था. दरअसल, आईपीएल के शुरूआती मैचों में शिवम दुबे ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बाद लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
पिछली 8 पारियों में शिवम दुबे का शर्मनाक प्रदर्शन...
आंकड़ें बताते हैं कि इस साल मई के बाद से शिवम दुबे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पिछली 8 पारियों में शिवम दुबे 30 रन भी नहीं बना सके हैं. दरअसल, इस बल्लेबाज ने क्रमशः 0, 0, 21, 18, 7, 14, 0 और 3 रन बनाए हैं. इस दौरान शिवम दुबे का सर्वाधिक स्कोर 21 रन रहा है. इस तरह शिवम दुबे ने 8 मैचों में 63 रननबनाए हैं. इससे पहले आईपीएल के बीच में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह के ऊपर शिवम दुबे को तवज्जो मिली, जिसके बाद खूब सवाल उठे थे.
भारत ने 19 ओवर में बनाए 119 रन...
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार अंदाज में किया. भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. बहरहाल, आज टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें-