Asian Games 2023: IPL के पिछले सीजन में 35 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में मिली जगह, पढ़ें कैसा रहा रिकॉर्ड
Shivam Dube Team India: भारत ने एशियन गेम्स 2023 के लिए शिवम दुबे को टीम में शामिल किया है. शिवम ने आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन किया था.
![Asian Games 2023: IPL के पिछले सीजन में 35 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में मिली जगह, पढ़ें कैसा रहा रिकॉर्ड Shivam Dube Selected in team india for Asian Games 2023 chennai super kings player Asian Games 2023: IPL के पिछले सीजन में 35 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में मिली जगह, पढ़ें कैसा रहा रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/cc2fa412a6d2bd46c836eb44617706091689408673423344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivam Dube Asian Games 2023 Team India: एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने टीम घोषित कर दी है. भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. एशियन गेम्स में क्रिकेट का फॉर्मेट टी20 होगा. इसी वजह से खिलाड़ियों को आईपीएल और घरेलू मैचों के परफॉर्मेंस को देखते हुए चुना गया है. इसमें शिवम दुबे का नाम भी शामिल है. शिवम ने पिछले आईपीएल सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था. वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.
शिवम दुबे आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 35 छक्के लगाए थे. शिवम ने 16 मैचों की 14 पारियों में 418 रन बनाए थे. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए थे. वे भारत के लिए 13 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 105 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए एक वनडे मैच भी खेला है. वे ओवर ऑल 106 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 1913 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम को टीम इंडिया में शामिल होने पर खास अंदाज में बधाई दी है. टीम ने शिवम की फोटो ट्वीट की है. सीएसके ने कैप्शन लिखा, ''शिवम दुबे रीलोडिंग इन ब्लू सून''. खबर लिखने तक इस ट्वीट को 4600 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. जबकि कई फैंस ने कमेंट में प्रतिक्रिया भी जाहिर की.
बता दें कि शिवम ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू टी20 मैच बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में खेला था. इसके बाद आखिरी मुकाबला फरवरी 2020 में खेला. वे 2020 के बाद भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए थे. लेकिन अब एशियन गेम्स के लिए टीम में चुना गया. शिवम ने वनडे डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 में किया था. यह उनका अभी तक का पहला और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच था.
Sixer Dube reloading in Blue 🅂🄾🄾🄽 💪🇮🇳#AsianGames #WhistlePodu 🦁💛 @IamShivamDube pic.twitter.com/In503AZNKu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) July 15, 2023
यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स के लिए पंजाब किंग्स के 3 खिलाड़ियों को दिया मौका, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)