IND vs AFG: टीम इंडिया के लिए फिर मैच विनर साबित हुए शिवम दुबे, छक्कों की हैट्रिक लगा जीता फैंस का दिल
IND vs AFG 2nd T20: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 63 रन बना डाले. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े.
Shivam Dube In Indore T20: भारतीय टीम ने मोहाली में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. टीम इंडिया की जीत के हीरो शिवम दुबे रहे थे. इस शानदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था. अब इंदौर में शिवम दुबे का जलवा देखने को मिला. अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 63 रन बना डाले. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इस मैच में शिवम दुबे जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसका अफगान गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. शिवम दुबे के सामने अफगान गेंदबाज बेबस और लाचार नजर आए.
हैट्रिक छक्के जड़ फैंस को झूमने पर कर दिया मजबूर
शिवम दुबे और यशस्वी जयसवाल तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम इंडिया तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी. अफगानिस्तान के लिए पारी का 10वां ओवर करने आए अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी... लेकिन शिवम दुबे रूकने के मूड में नहीं थे. मोहम्मद नबी के 10वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर शिवम दुबे ने लगातार छक्के जड़े. इस तरह हैट्रिक छक्के जड़ शिवम दुबे ने होल्कर स्टेडियम में मौजूद फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.
Up, Up and Away!
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Three consecutive monstrous SIXES from Shivam Dube 🔥 🔥🔥#INDvAFG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3y40S3ctUW
लगातार दूसरे मुकाबले में चमके शिवम दुबे
इससे पहले मोहाली टी20 मुकाबले में शिवम दुबे ने शानदार खेल का नजारा पेश किया था. इस मुकाबले में बतौर गेंदबाज शिवम दुबे ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इसके बाद बल्लेबाजी में 40 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे. इस तरह अफगानिस्तान के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों में शिवम दुबे 123 रन बना चुके हैं, लेकिन अब तक अफगानिस्तान के गेंदबाज उन्हें आउट करने में नाकाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें-