IPL Auction 2023: मावी से लेकर मुकेश तक, नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले 5 अनकैप्ड खिलाड़ी
IPL Auction 2023 Live: शिवम मावी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे. इस युवा तेज गेंदबाज को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रूपए में खरीदा.
![IPL Auction 2023: मावी से लेकर मुकेश तक, नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले 5 अनकैप्ड खिलाड़ी Shivam Mavi becomes costliest uncapped player of IPL Auction 2023 Gujarat Titans Latest News IPL Auction 2023: मावी से लेकर मुकेश तक, नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले 5 अनकैप्ड खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/55c786ce5869a5c878888e97836428631671802060128143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Costliest Uncapped Player: कोच्चि में आईपीएल ऑक्शन 2023 जारी है. इस ऑक्शन में सैम कर्रन, बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भारी-भरकम राशि मिली. वहीं, भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी पैसों की जमकर बारिश हुई. भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो शिवम मावी सबसे महंगे बिके. शिवम मावी को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रूपए में जोड़ा. इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे.
शिवम मावी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
शिवम मावी के बाद मुकेश कुमार दूसरे सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रहे. दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रूपए में खरीदा. इस फेहरिस्त में विव्रांत शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. विव्रांत शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 2.60 करोड़ रूपए में खरीदा. जबकि गुजरात टाइटंस ने केएस भरत को 1.20 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा. वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले नारायण जगदीशन को उम्मीद के मुताबिक कीमत नहीं मिली. नारायण जगदीशन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 90 लाख रूपए में खरीदा.
सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी-
शिवम मावी, 6 करोड़ रुपये (गुजरात टाइटंस)
मुकेश कुमार, 5.50 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)
विव्रांत शर्मा, 2.60 करोड़ रुपये ( सनराइजर्स हैदराबाद)
केएस भरत, 1.20 करोड़ रुपये (गुजरात टाइटंस)
एन जगदीशन, 90 लाख रुपये (कोलकाता नाइट राइडर्स)
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम कर्रन
वहीं, इस ऑक्शन में सैम कर्रन सबसे महंगे बिके. पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन को 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा. जबकि ऑस्ट्रिलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रूपए में खरीदा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)