Vijay Hazare Trophy: मुंबई के खिलाफ शिवम मावी की घातक गेंदबाजी, KKR ने किया था रिलीज
Shivam Mavi: शाहरूख खान की टीम ने शिवम मावी समेत 16 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है.
MUM vs UP, Shivam Mavi: पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिवम मावी को रिलीज कर दिया था. दरअसल, कोच्चि में 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन होना है. इससे पहले सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी थी. बीसीसीआई को लिस्ट सौंपने की आखिरी तारीख 15 नवंबर था. शाहरूख खान की टीम ने शिवम मावी समेत 16 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है.
शिवम मावी की घातक गेंदबाजी
दरअसल, शिवम मावी ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस युवा तेज गेंदबाज ने मुंबई के खिलाफ उत्तर प्रदेश की ओर से प्री-क्वार्टर फाइनल में 4 विकेट अपने नाम किया. शिवम मावी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई की टीम महज 220 रनों पर सिमट गई. शिवम मावी ने 9.3 ओवर में 41 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, इस मैच की बात करें तो यह मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस प्री-क्वार्टर मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
महज 220 रनों पर सिमटी मुंबई की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुबंई की शुरूआत बेहद खराब रही. अंकित राजपूत ने तीसरी गेंद पर ओपनर दिव्यांश सक्सेना को बोल्ड आउट कर दिया. वहीं, इसके बाद पृथ्वी शॉ भी चलते बने. हालंकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे और अरमान जाफर के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन दोनों खिलाड़ी इस अच्छी साझेदारी को बड़ी साझेदारी में तब्दील नहीं कर सके. अजिंक्य रहाणे 26 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि अरमान जाफर 32 रन बनाकर पवैलियन लौटे. शम्स मुलानी और हार्दिक तामोर ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, मुंबई की पूरी टीम 48.3 ओवर में 220 रनों पर ऑल आउट हो गई.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: हैमिल्टन में दूसरा वनडे खेलने के लिए उतरेंगे भारत-न्यूजीलैंड, जानें कैसा रहेगा मौसम