Shivam Mavi on Team India call-up: घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले शिवम मावी (Shivam Mavi) के लिए दिसंबर का महीना दोहरी खुशी वाला रहा. सबसे पहले तो उन्हें IPL 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 6 करोड़ दाम मिल गए. दूसरा यह कि पहली बार उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया. वह 3 जनवरी से शुरू हो रही भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज में भारतीय दल का हिस्सा हैं. उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलती है या नहीं, यह तो काफी बाद की बात है लेकिन फिलहाल शिवम अपने चयन से बेहद खुश हैं.


शिवम ने क्रिकइंफो के साथ बातचीत में उन पलों को साझा किया, जब उन्हें अपने चयन के बारे में पता चला. शिवम ने बताया, 'जब हम घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो रात में जल्दी सो जाते हैं ताकि पर्याप्त आराम मिल सके लेकिन उस दिन टीम इंडिया का चयन होना था तो मैं सौरभ भैया के कमरे में समर्थ के साथ बैठा हुआ था. जैसे ही मुझे अपने चयने के बारे में पता चला तो एक सेकंड के लिए सबकुछ थम सा गया था. वह एक यादगार लम्हा था. मैं इमोशनल था लेकिन मुझे पता था कि मेरा वक्त आएगा.'


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन ने दिलाई जगह
24 वर्षीय शिवम मावी 2018 से लगातार IPL खेल रहे हैं. अब तक वह 32 मैचों में 30 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 31.40 और इकोनॉमी रेट 8.31 रहा है. IPL 2022 में वह पूरी तरह बेरंग रहे थे. वह 6 मैच में केवल 5 विकेट चटका पाए थे और उनका इकोनॉमी रेट भी 10 से ज्यादा रहा था. ऐसे में उन्हें केकेआर ने रिलीज भी कर दिया था. हालांकि घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 6.64 इकोनॉमी के साथ 7 मैच में 10 विकेट चटकाकर न केवल IPL में बड़ी कीमत हासिल की बल्कि टीम इंडिया में भी जगह बना ली.


'उनके बिना कुछ भी संभव नहीं था'
शिवम टीम इंडिया में अपने चयन के लिए अपने माता-पिता को श्रेय देते हैं. वह कहते हैं, 'यह उनके (माता-पिता) त्याग के बिना संभव नहीं था. मेरे सिलेक्शन की खबर सुन वह भी इमोशनल थे. उन्होंने हमेशा मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और मुझमें विश्वास बनाए रखा.'


यह भी पढ़ें...


Dinesh Karthik: 'चहल होते तो विपक्षी टीम को ज्यादा नुकसान पहुंचाते', T20 WC प्लेइंग-11 पर दिनेश कार्तिक ने बोली मन की बात