Shivnarine Chanderpaul के बेटे तेजनारायण का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पिता के बाद दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
Tagenarine Chanderpaul: वेस्टइंडीज के पूर्व दिगग्ज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल नाबाद दोहरा शतक लगाया. तेजनारायण चंद्रपॉल 207 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे.

Tagenarine Chanderpaul Record: बुलावायो में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. इस खिलाड़ी ने 465 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 3 छक्के जड़े. दरअसल, तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के पूर्व दिगग्ज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं. इस तरह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तेजनारायण चंद्रपॉल और शिवनारायण चंद्रपॉल दूसरे पिता पुत्र की दूसरी जोड़ी बन गई है, जिन्होंने दोहरा शतक लगाया हो.
ऐसा रहा है तेजनारायण चंद्रपॉल का टेस्ट करियर
पिछले दिनों तेजनारायण चंद्रपॉल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी की उम्र तकरीबन 26 साल है. फिलहाल, वह अपने टेस्ट करियर का तीसरा मैच खेल रहे हैं, लेकिन दोहरा शतक लगाकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में तेजनारायण चंद्रपॉल ने 45, 51 और 47, 17 की पारी खेली थी, लेकिन अब महज अपने तीसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगा दिया है.
तेजनारायण चंद्रपॉल के बाद कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का शतक
इसके अलावा तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के ऐसे 10वें बल्लेबाज बन गए जिन्होंने अपने पहले शतक को डबल सेंचुरी में कन्वर्ट किया है. वहीं, इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 447 रन बनाकर घोषित कर दी. तेजनारायण चंद्रपॉल 207 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 182 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, वेस्टइंडीज के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. केल मेयर्स 20, रेमन रीफर 2, जर्मेन ब्लैकवुड 5, रॉस्टन चेज 7 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर चलते बने. वहीं, जिम्बाब्वे के लिए ब्रेंडन मावुता ने 5 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
VIDEO: जिमी नीशम ने हवा में लंबी छलांग लगाकर पकड़ा हैरानी भरा कैच! वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
IND vs AUS Test Series: कैसी होनी चाहिए भारत की सलामी जोड़ी? हरभजन सिंह ने दिया यह जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
