T20 WC 2022: मोहम्मद शमी के ट्वीट पर छिड़ी बहस, शोएब अख्तर के बाद शाहिद अफरीदी ने भी घेरा
Mohammed Shami: शोएब अख्तर के एक ट्वीट पर मोहम्मद शमी ने रिप्लाई किया था. इसे लेकर अब उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ी रही हैं.
Shoaib Akhtar and Shahid Afridi: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के एक ट्वीट पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को रिप्लाई करना भारी पड़ गया. शमी के रिएक्शन पर पाक दिग्गज शोएब अख्तर ने तो पलटवार किया ही है, साथ ही पूर्व पाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी उन्हें घेर लिया है.
दरअसल, पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने अपने एक ट्वीट में टूटे दिल की इमोजी लगाई थी. मोहम्मद शमी ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा था, 'सॉरी भाई... इसे कर्म कहते हैं.' शमी के इसी रिप्लाई पर अख्तर भड़क गए. उन्होंने इस पर पलटवार करते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले का ट्वीट शेयर किया, जिसमें हर्षा पाक टीम की गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए अख्तर ने लिखा कि इसे कहते हैं सेंसिबल ट्वीट.
And this what you call sensible tweet .. pic.twitter.com/OpVypB34O3
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 13, 2022
शाहिद अफरीदी भी बरसे
शमी के इस ट्वीट पर पाकिस्तान की समां टीवी पर भी बहस हुई. यहां शाहिद अफरीदी ने कहा अगर आप रिटायर भी हो गए हो तब भी ऐसा नहीं करना चाहिए, फिर आप तो अभी टीम के लिए खेल रहे हो, इन सब चीजों को अवाइड करना चाहिए. अफरीदी ने यह भी कहा कि हम क्रिकेटर्स एक रोल मॉडल की तरह हैं. हमें यह सब खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए न कि नफरत बढ़ाने की. अगर हम ही ऐसा करेंगे तो आम आदमी से हम क्या उम्मीद रख सकते हैं.
अफरीदी ने यह भी कहा कि स्पोर्ट्स से हमारे रिश्ते बेहतर हो सकते हैं. इनके साथ हम खेलना चाहते हैं. इन्हें पाकिस्तान में देखना चाहते हैं. इसलिए इन्हें ये सब चीजें नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022 Germany Schedule: 23 नवंबर से अपना अभियान शुरू करेगी जर्मनी, जानें शेड्यूल और स्क्वाड