43 साल की उम्र में शोएब अख्तर ने किया वापसी का एलान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 43 साल की उम्र में वापसी का एलान किया है.
अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने क्रिकेट में वापसी का एलान किया है. शोएब ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह 14 फरवरी को लीग में खेलने आ रहे हैं.
हालांकि शोएब ने अपने इस वीडियो में किसी लीग का नाम नहीं लिया है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान में प्रचलित पाकिस्तान सुपर लीग की शुरूआत 14 फरवरी से हो रही है. ऐसे में हो सकता है कि शोएब पीएसएल में किसी टीम के साथ जुड़ने का मन बनाया हो.
शोएब ने वीडियो जारी कहा, '14 फरवरी का दिन आप लोग याद रखें. मैं भी आ रहा हूं इस बार लीग में खेलने. आखिर इन बच्चों को भी पता चले कि तेजी क्या होती है.'
Hello 14th February is the date, mark your calendars guys. Main bhi araha hun iss baar league khelnay.. Aakhir inn bachon ko bhi pata chalay kay tezi hoti kia hai! #shoaibisback #Pakistan pic.twitter.com/AbVDo7BPUB
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 11, 2019
शोएब अख्तर आखिरी बार साल 2011 में पाकिस्तान के लिए मैदान पर उतरे थे. 43 साल के हो चुके शोएब अख्तर पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में शोएब ने 178 विकेट लिए. वहीं वनडे में शोएब के नाम 247 विकेट है जबकि टी-20 में शोएब ने 19 विकेट लिए हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग का यह चौथा सीजन है और यह 14 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक खेला जाएगा. सुरक्षा कारणों से पीएसएल का आयोजन दुबई, शारजाह और अबुधावी में किया जाएगा जबकि टूर्नामेंट के आखिरी आठ मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे.
पाकिस्तान में लाहौर और कराची में मुकाबला खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच का वेन्यू कराची रखा गया गया.