Shoaib Akhtar on ICC Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कई दिनों तक मना करने के बाद आखिरकार पीसीबी इस वैश्विक टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने में राजी हो गया है. इस बीच शोएब अख्तर ने एक पाकिस्तानी चैनल पर विवादित बयान दिया है. दरअसल, अख्तर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत और आईसीसी के रवैये से खुश नहीं हैं. 


आपको बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. यह वैश्विक टूर्नामेंट अगले साल फरवरी में खेला जाना है. हालांकि, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. ऐसे में अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. इसमें भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी. भारत और पाकिस्तान का मैच भी दुबई में खेला जाएगा. हालांकि, पीसीबी कुछ शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल पर तैयार हुआ है. 


पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि जब भारत में किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन होगा, तो वो भी अपनी टीम वहां नहीं भेजेगा. ऐसे में तब भी आईसीसी को वो टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराना होगा. हालांकि, इस पर शोएब अख्तर का रुख एकदम अलग है. 


शोएब अख्तर ने कहा, "आपको होस्टिंग राइट्स और रेवेन्यू के लिए पेमेंट किया जा रहा है. यह ठीक है. हम समझते हैं. पाकिस्तान का स्टांस भी अपनी जगह बिल्कुल ठीक था. ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए था. जब हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम हैं, तो वो आने से मना कर रहे हैं. आईसीसी को हमें हाई रेवेन्यू शेयर करना चाहिए. यह एक अच्छा कॉल है."


वहीं भविष्य में किसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम के भारत जाने पर शोएब अख्तर ने कहा, "जहां तक भारत में खेलने की बात है तो हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए. हमारी टीम को वहां जाना चाहिए. मेरा हमेशा से मानना है कि इंडिया जाओ और उन्हें वहीं मारो हराओ. भारत में खेलो और उन्हें वहीं हरा के आओ."