पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. आज ही के दिन 18 साल पहले शोएब अख्तर 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकने का मुकाम न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए मैच में हासिल किया.


शोएब अख्तर ने 2002 में खेले गए उस में 100 मील प्रति घंटा यानी 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. हालांकि तकनीक की खराबी के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस गेंद को सबसे तेज गेंद करार देने से इंकार कर दिया था.



शोएब अख्तर ने इस दिन को याद करते हुए कहा, ''आज के दिन मैं अपने सबसे पसंदीदा लाहौर के मैदान पर था. गर्मी से बुरा हाल हो गया था. यह शानदार याद थी क्योंकि मुझे धरती पर सबसे तेज गेंदबाज का तमगा मिला था.''


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस खास दिन को याद किया है. पीसीबी ने कहा, ''आज ही के दिन 2002 में शोएब अख्तर 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. अख्तर की गेंद की रफ्तार 100.04 मील प्रति घंटा यानी 161 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई थी.



हालांकि अख्तर ने 2003 के वर्ल्ड कप में आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इंग्लैंड के खिलाफ 2003 के वर्ल्ड कप में अख्तर ने 100.2 मील प्रति घंटा यानी 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी. अख्तर के इस रिकॉर्ड को आज तक दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है.


कोविड-19 के खिलाफ विराट-डिविलियर्स की पार्टनरशिप, ये चीजें बेचकर जुटाएंगे फंड