Shoaib Akhtar On IND vs PAK: पाकिस्तान में एशिया कप 2023 का आयोजन होना है, लेकिन क्या टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी? बहरहाल, भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह साफ नहीं है... वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होना चाहिए या नहीं?


भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर शोएब अख्तर ने क्या कहा?


शोएब अख्तर का मानना है कि वक्त के साथ भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधर जाएंगे, हालात बेहतर होंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान जरूर आएगी. एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच महज एशिया कप का फाइनल ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाए. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि भारतीय टीम को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए. वही, वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान को भारत के दौरे पर जाना चाहिए.


भारतीय टीम से बदला लेना चाहते हैं शोएब अख्तर...


शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दोनों मु्ल्कों के बीच हालात बेहतर होंगे, फिर से व्यापार शुरू होंगे. मैं दोनों मु्ल्कों के लोगों से अपील करता हूं कि पॉजिटिव माहौल बनाने में मदद करें, ना कि माहौल खराब करें. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हमारी टीम को हराया था, हालांकि मैं उस टीम का हिस्सा नहीं था, लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारी पाकिस्तानी टीम उस हार का बदला ले. साथ ही शोएब अख्तर चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच वानखेड़े या मोहाली में हो, मेरी कोशिश होगी कि मैं फाइनल मैच देखने जा सकूं. इसके लिए मैं अपना सौ फीसदी दूंगा.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli Rankings: 12 साल तक भारतीय बल्लेबाजों में टॉप रैंकिंग पर रहे कोहली, अब शुभमन गिल निकले आगे