पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर वर्ल्ड कप 2019 के हर मैच को लेकर प्रो और पोस्ट मैच की जानकारी देते हैं. इस दौरान उन्होंने भारत- अफगानिस्तान मैच के बारे में जानकारी दी. दरअसल मैच के दौरान भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जहां टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 224 रन ही बना सकी थी. हालांकि अंत में टीम 11 रनों से जीत गई.
इस बीच अब शोएब अख्तर ने मैच के दौरान खेली गई धोनी की धीमी पारी को लेकर सवाल उठाया है. वहीं धोनी की पारी को लेकर सचिन तेंदुलकर भी खुश नहीं दिखे और कहा कि धोनी को थोड़ा और पॉजिटिव होकर खेलना था. बता दें कि धोनी अपना ये आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.
शोएब ने अपने वीडियो में कहा कि, ' भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन विराट कोहली को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया तो वहीं धोनी ने काफी धीमी पारी खेली. उन्होंने अपने इनिंग्स के दौरान इनते डॉट बॉल खेले जिससे भारत को उसका नुकसान हुआ.' अख्तर ने आगे कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी अफगानिस्तान के खिलाफ एक्सपोज हो गई.
उन्होंने आगे कहा कि अगर टीम इंडिया ये मैच हार जाती तो लोग अपने सवाल और खबर लेकर तैयार थे जो ठीक नहीं है. लेकिन टीम इंडिया मैच जीत गई और इन सब चीजों से बच गई.