Shoaib Akhtar Prediction Champions Trophy Winner: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार अब बस खत्म ही होने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा, जिसमें 8 टीमों के बीच चैंपियनों का चैंपियन बनने की रेस लगी होगी. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के अलावा रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है. अख्तर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है, साथ ही उन्होंने एक ऐसी टीम का नाम भी लिया जो उलटफेर करके बवाल मचा सकती है. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया और भारत का नाम लिया और रवि शास्त्री ने भी इन्हीं दोनों टीमों को खिताबी जीत का दावेदार माना है.


शोएब अख्तर की भविष्यवाणी


एक पाकिस्तानी चैनल पर चर्चा करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि जब भी ICC टूर्नामेंट आता है जब ऑस्ट्रेलिया शानदार अंदाज में खेलती है. अख्तर ने इच्छा जताई कि किसी भी तरह से उनकी टीम (पाकिस्तान) का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से ना हो. अख्तर कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट्स में बहुत खतरनाक अंदाज में खेलता है."


शोएब अख्तर ने यह भी दावा किया कि वनडे में दुनिया की आठवें नंबर की टीम अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक जाने की बड़ी दावेदार है. अख्तर ने अफगान टीम के कप्तान राशिद खान की जमकर तारीफ की. अख्तर ने कहा कि राशिद कमाल के कप्तान हैं और टीम को एक यूनिट के रूप में जोड़ कर रखते हैं. आपको याद दिला दें कि यह अफगानिस्तान टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और श्रीलंका से आगे छठे स्थान पर रही, वहीं यह टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में गई थी.


रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री ने ये कहा


ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार विश्व विजेता बनाया. उन्होंने कहा, "भारत और ऑस्ट्रेलिया को नजरंदाज करना मुश्किल है. जरा सोचिए कि अभी दोनों टीमों के पास कितने क्वालिटी खिलाड़ी हैं. अगर आप इतिहास को उठाकर देखेंगे तो जब भी ICC इवेंट्स के बड़े फाइनल मुकाबले आते हैं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया कहीं ना कहीं रेस में बने रहते हैं."


रवि शास्त्री ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा, "भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी शानदार लय में हैं. इन दोनों को चुनौती देने के लिए अन्य टीमों को बहुत जोर लगाना होगा."


यह भी पढ़ें:


IPL समेत दुनिया की इन टी20 लीग में हो चुकी है मैच फिक्सिंग? कई बड़े खिलाड़ियों पर हुआ है एक्शन