Suryakumar Yadav or AB de Villiers: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, उसके चलते हमेशा से उनकी तुलना प्रोटियाज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से होती रही है. दोनों का ही खेलने का अंदाज लगभग एक जैसा है. जिस तरह से एबी डिविलियर्स मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने की काबिलियत रखते थे, वैसी ही क्षमता सूर्यकुमार यादव भी रखते हैं. यही कारण भी है कि पहले डिविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता था और अब सूर्यकुमार यादव को इस नाम से पुकारा जाने लगा है.


सूर्यकुमार यादव और एबी डिविलियर्स में से कौन बेहतर खिलाड़ी है? इस पर भी अक्सर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स के बीच चर्चा होती रहती है. अब शोएब अख्तर ने इस डिबेट पर अपना पक्ष रखा है. जब उनसे पूछा गया कि सूर्या और डिविलियर्स में से उन्हें कौन ज्यादा पसंद है तो उनका जवाब भारतीय धाकड़ बल्लेबाज के पक्ष में रहा.


शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है, 'मैं एबी डिविलियर्स की जगह सूर्यकुमार यादव को चुनुंगा. एबी के पास क्लास थी लेकिन सूर्यकुमार यादव निडर होकर शॉट जमाते हैं. मैं निश्चित तौर पर और 100% यहां सूर्यकुमार यादव के लिए जाऊंगा.'


T20I रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव फिलहाल ICC टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. पिछले साल वह एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्याद रन जड़े. अब तक सूर्यकुमार 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 180.34 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 1578 रन बना चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 51 गेंद पर नाबाद 112 रन की पारी खेली थी. यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का तीसरा शतक था.


यह भी पढ़ें...


ODI Cricket: 5 जनवरी 1971 को खेला गया था पहला वनडे, तस्वीरों में देखें 52 साल के सफर पर कुछ खास फैक्ट्स