Shoaib Akhtar on Virat and Rohit: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) मानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर इस साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बहुत ज्यादा दबाव होगा. अख्तर ने इस ओर भी इशारा किया कि यह वर्ल्डकप इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों का आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है.


स्पोर्ट्सकीड़ा पर हरभजन सिंह के साथ बातचीत करते हुए अख्तर ने कहा, 'यह देखना अभी बाकी है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए यह आखिरी IPL या आखिरी वर्ल्ड कप साबित होगा. लेकिन इतना जरूर है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर अपनी फॉर्म को मेंटन करने का बहुत ज्यादा दबाव होगा. करियर के आखिरी वाले हिस्से में यह दबाव लगातार बढ़ता रहता है. उदाहरण के लिए देखिये कि सचिन से शतक नहीं बना पाने को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे थे.' इस दौरान हरभजन ने भी यह कहा कि 'इन दोनों खिलाड़ियों के लिए यह IPL का सीजन अच्छा नहीं रहा. वह उम्मीद कर रहे होंगे कि अब अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप दिलाएं.'


IPL 2022 में बेरंग दिखे विराट और रोहित
IPL 2022 में विराट कोहली और रोहित शर्मा बेरंग नजर आए. विराट कोहली ने 22.73 की बल्लेबाजी औसत से 341 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 120 से कम रहा. उधर, रोहित शर्मा 19.14 की औसत से केवल 268 रन बना पाए. पूरे टूर्नामेंट में वह एक भी फिफ्टी नहीं जड़ पाए. कप्तानी में भी वह फ्लॉप साबित हुए. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस इस बार 14 में से महज 4 मैच जीत पाई. मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी में रही.


यह भी पढ़ें..


Hardik Pandya: किरण मोरे ने सुनाया हार्दिक पांड्या के बचपन का किस्सा, बोले- 'उसकी आंखों में क्रिकेट की भूख थी'


Ajinkya Rahane Fitness Update: अजिंक्या रहाणे ने बताया अपनी चोट का हाल, बोले- पूरी तरह से फिट होने में लगेंगे 6 से 8 हफ्ते