Fast Bowlers In Pakistan: क्रिकेट में हमेशा से ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों (Fast Bowlers of Pakistan) का दबदबा रहा है. पाक टीम के बुरे से बुरे दौर में भी यहां तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं रही. वर्तमान में भी इस टीम में हसन अली और शाहीन अफरीदी जैसे लाजवाब तेज गेंदबाज मौजूद हैं. अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान में एक से एक धाकड़ तेज गेंदबाज आने के पीछे कुछ तर्क दिए हैं. उन्होंने इनमें यहां के लोगों के खान-पान से लेकर परिस्थितियों जैसे फैक्टर शामिल किए हैं.


शोएब अख्तर ने कहा है, 'पाकिस्तान में ज्यादा तेज गेंदबाजों के आने के पीछे यहां के खान-पान, पर्यावरण और दृष्टिकोण जैसे फैक्टर काम करते हैं. इसके साथ ही यहां मेरे जैसे लोग हैं जो ऊर्जा से भरपूर हैं. हमें तेज गेंदबाजी करने में खुशी मिलती है. फिर आप वही बनते हैं जो आप खाते हैं, हैं. मेरा देश बहुत सारे जानवर खाता है और हम जानवरों की तरह बन जाते हैं. जब तेज गेंदबाजी की बात आती है तो हम शेरों की तरह दौड़ते हैं.'


India Test Captain: इस स्टार गेंदबाज की लीडरशिप पर पूर्व गेंदबाजी कोच को है शक, कहा- नहीं लगता कि वह कप्तान बन सकता है


शोएब अख्तर ने यह बातें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ एक बातचीत के दौरान कही. दोनों ही खिलाड़ी एक ही वक्त में तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे हैं. हाल ही में दोनों क्रिकेटर्स ओमान में खेली गई लीजेंड्स क्रिकट लीग का हिस्सा थे. ब्रेट ली वर्ल्ड जायंट्स की ओर से खेल रहे थे, वहीं, शोएब अख्तर एशिया लाइंस का हिस्सा थे. इस लीग में फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लाइंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस लीग में भारत की टीम 'इंडिया महाराजास' भी शामिल थी, लेकिन वह फाइनल में नहीं पहुंच पायी थी.


IND vs WI T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का ऐलान, पोलार्ड ही होंगे कप्तान