Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कभी भी सबकुछ अच्छा नहीं रहता है. पाकिस्तानी क्रिकेट में हर वक्त किसी ना किसी चीज पर विवाद चलता ही रहता है. इस बार पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर आपस में भिड़े हैं. एक तरफ पाकिस्तान और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर हैं तो दूसरी तरफ पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा है. रमीज राजा ने रावलपिंडी एक्सप्रेस को एक भ्रमित सुपरस्टार करार दिया है.
दरअसल, शोएब अख़्तर ने हाल में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बेकार कम्यूनिकेशन स्किल्स के बारे में बात की थी. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म समेत पूरी टीम को लताड़ा था, कि उन्हें पता नहीं है कि अंग्रेजी में कैसे बात की जाती है.
शोएब ने बाबर की दी अंग्रेजी सीखने की सलाह
शोएब ने कहा कि, अभी आप देख लें कोई कैरेक्टर नहीं है टीम में. ना कोई बात करने का तरीका जानता है. कितना अज़ीब लगता है जब वह प्रजेंटेशन में बात करने आते हैं. कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना. क्रिकेट एक जॉब है और मीडिया को हैंडन करना दूसरी. अगर आप बोल नहीं सकते तो मुझे माफ कीजिएगा आप अपने आप को टीवी पर एक्सप्रेस नहीं कर पाएंगे. मैं यह खुलकर कहना चाहता हूं कि बाबर आज़म को पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन क्यों वह पाकिस्तान के सबसे बड़े ब्रांड नहीं बन पाएं क्योंकि वह ठीक से बात नहीं कर सकते.
शोएब अख़्तर के इस बयान पर पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा काफी भड़क गए. उन्होंने शोएब को एक भ्रमित सुपरस्टार भी कह दिया. उन्होंने सुनील गावस्कर और द्रविड़ का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत में कोई सीनियर खिलाड़ी अपने ही जूनियर खिलाड़ियों की इतनी बुराई नहीं करता. रमीज ने पाकिस्तान के एक लोकल टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि, शोएब एक भ्रमित सुपरस्टार हैं. उन्हें हाल ही में कामरान अकमल से भी दिक्कतें हुई थी. वह चाहते हैं कि सभी ब्रांड बन जाए, लेकिन पहले इंसान बनना ज्यादा जरूरी है. पहले एक इंसान बनिए और उसके बाद ब्रांड.
रमीज ने उड़ाया अख़्तर का मजाक
हमारे पूर्व खिलाड़ी भ्रमित बयान देकर हमारे क्रिकेट को नीचा दिखाने का काम करते हैं. आप हमारे पड़ोसी देश में ऐसा कभी नहीं देखेंगे. आप कभी नहीं देखते कि सुनील गावस्कर राहुल द्रविड़ की आलोचना कर रहे हैं. यह सब सिर्फ पाकिस्तान में होता है, जहां पूर्व खिलाड़ी दूसरों को अपना काम ठीक से करने नहीं देते. उसके बाद रमीज राजा से पूछा गया कि वह शोएब के पीसीबी चेयरमैन बनने के सपने के बारे में क्या कहना चाहेंगे. इस बात का जवाब देते हुए पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि, उन्हें पीसीबी चेयरमैनशिप के लिए काबिल बनने के लिए पहले ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करनी होगी.