(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: अस्पताल में भर्ती Shoaib Akhtar हुए इमोशनल, 11 साल बाद बताया क्यों लिया था क्रिकेट से संन्यास
शोएब अख्तर ने खुद अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने फैंस से कहा है कि वे दुआं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
Shoaib Akhtar Video: विश्व क्रिकेट में रावलपिंडी के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर लंबे वक्त से अपने घटुनों से परेशान हैं. कई बार वह अपने घुटनों की सर्जरी करवा चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई है. अख्तर के घुटने की समस्या पिछले 11 साल से चल रही है और वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के एक अस्पताल में एक और सर्जरी के लिए गए थे. अस्पताल से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. आइये जानें उन्होंने वीडियो में क्या कुछ कहा.
शोएब ने बताया संन्यास लेने की वजह
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने वीडियो में कहा, "मैं और चार से पांच साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकता था. लेकिन मुझे पता था कि अगर मैंने ऐसा किया तो मैं व्हीलचेयर पर आ जाऊंगा. यही कारण है कि मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया."
Surgery time need lots of prayers !! pic.twitter.com/wsy1btkZeN
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 6, 2022
वहीं शोएब अख्तर वीडियो में काफी इमोशनल भी दिखाई दिए. उन्होंने वीडियो के जरिए अपने फैंस को बताया है कि उनकी सर्जरी सफल रही है. वीडियो में उन्होंने अपने फैंस से कहा है कि वे दुआं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
Alhamdolillah, surgery went well. It will take some time to recover. Need your prayers.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 6, 2022
A special thanks to @13kamilkhan as well, he's a true friend who is looking after me here in Melbourne. pic.twitter.com/jCuXV7Qqxv
ऐसा रहा अख्तर का इंटरनेशनल करियर
अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 15 टी20 इंटरनेशनल और 163 वनडे मैच खेले. इस दौरान अख्तर ने टेस्ट में 178, वनडे में 247 और टी20 में 19 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें...
Women's Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार भारत से छीना इतिहास रचने का मौका, कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले इन दो बड़े फाइनल में भी दी थी शिकस्त