Shoaib Akhtar Video: विश्व क्रिकेट में रावलपिंडी के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर लंबे वक्त से अपने घटुनों से परेशान हैं. कई बार वह अपने घुटनों की सर्जरी करवा चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई है. अख्तर के घुटने की समस्या पिछले 11 साल से चल रही है और वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के एक अस्पताल में एक और सर्जरी के लिए गए थे. अस्पताल से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. आइये जानें उन्होंने वीडियो में क्या कुछ कहा. 


शोएब ने बताया संन्यास लेने की वजह


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने वीडियो में कहा, "मैं और चार से पांच साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकता था. लेकिन मुझे पता था कि अगर मैंने ऐसा किया तो मैं व्हीलचेयर पर आ जाऊंगा. यही कारण है कि मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया." 






वहीं शोएब अख्तर वीडियो में काफी इमोशनल भी दिखाई दिए. उन्होंने वीडियो के जरिए अपने फैंस को बताया है कि उनकी सर्जरी सफल रही है. वीडियो में उन्होंने अपने फैंस से कहा है कि वे दुआं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. 






ऐसा रहा अख्तर का इंटरनेशनल करियर


अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 15 टी20 इंटरनेशनल और 163 वनडे मैच खेले. इस दौरान अख्तर ने टेस्ट में 178, वनडे में 247 और टी20 में 19 विकेट चटकाए.  


यह भी पढ़ें...


Women's Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार भारत से छीना इतिहास रचने का मौका, कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले इन दो बड़े फाइनल में भी दी थी शिकस्त


CWG 2022: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 90 मीटर पार भाला फेंक जीता गोल्ड, नीरज चोपड़ा भी अब तक नहीं छू पाए यह मार्क