गजब याराना है... शोएब अख्तर और हरभजन सिंह का निराला अंदाज, UAE की ट्रेडिशनल ड्रेस पहन किया ये काम; देखें वीडियो
India vs Pakistan: शोएब अख्तर और हरभजन सिंह ने निराले अंदाज में भारत और पाकिस्तान के Champions Trophy 2025 में होने वाले मैच को हाइप किया है.

Shoaib Akhtar Harbhajan Singh Viral Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला (India vs Pakistan) 23 फरवरी को होना है. उससे पहले ही शोएब अख्तर और हरभजन सिंह ने अनोखे अंदाज में भारत-पाकिस्तान मैच को हाइप किया है. दोनों ने 2010 एशिया कप में हुए उस गहमागहमी के लम्हे को दोहराया जब हरभजन और अख्तर एक-दूसरे से भिड़ने को उतारू हो गए थे. उनका मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने काले रंग का रोब पहना हुआ है.
हरभजन सिंह और शोएब अख्तर आमने-सामने
इस वायरल हो रहे वीडियो में काले रंग के रोब पहन कर दोनों एक-दूसरे की तरफ बढ़े. दोनों ने चुनौतीपूर्ण अंदाज में छाती से छाती भिड़ाई. हरभजन के हाथों में प्लास्टिक का बैट है, वहीं अख्तर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो रहे हैं. दरअसल 2010 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच बहुत रोमांचक रहा था, जिसमें टीम इंडिया 3 विकेट से विजयी रही थी. उसी मैच में हरभजन और अख्तर की बहस हो गई थी, दोनों ने मैदान में ही एक-दूसरे पर कटाक्ष भी किए थे. गुस्से में आकर हरभजन ने शोएब अख्तर की तेज गेंद पर जोरदार छक्का भी लगाया था. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने 2010 के उसी पल को दोहराने का प्रयास किया है.
शोएब अख्तर और हरभजन सिंह का यह मस्ती भरा अंदाज ILT20 लीग के समय का है. बता दें कि हरभजन और अख्तर, ILT20 लीग के एम्बेसडर होने के साथ-साथ वहां कमेंट्री का भी काम कर रहे हैं. दोनों पहले कई बार मुकाबलों के दौरान भिड़ चुके हैं, लेकिन पिछले सालों में उनके बीच दोस्ताना संबंध प्रबल हुए हैं और कई बार लाइव टीवी शोज में एक-दूसरे के प्रति सम्मान प्रकट करते रहे हैं. शोएब अख्तर ने खुद भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है.
Thats our way of getting ready for Champions Trophy. @harbhajan_singh kee kehnday oh? pic.twitter.com/ZufYlOt7Y4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान राइवलरी
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान अब तक कुल 5 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें से तीन बार पाकिस्तान और 2 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है. उनकी इस टूर्नामेंट के इतिहास में आखिरी भिड़ंत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई, जहां पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
