इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को 'किडनैप' करना चाहते शोएब अख्तर, खुद किया था अपने क्रश का खुलासा
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया था कि वह किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को किडनैप करना चाहते थे. तो आइए जानते हैं कि पूरी कहानी क्या है.
Shoaib Akhtar Crush On Bollywood Actress: क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता रहा है. सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि तमाम विदेशी क्रिकेटर्स ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस पर फिदा रहे. इसी बीच हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर किस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर फिदा थे. अख्तर को एक्ट्रेस पर इतना ज्यादा क्रश था कि वह उन्हें 'किडनैप' करना चाहते थे.
शोएब अख्तर खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पर क्रश था. अख्तर ने बताया कि वह सोनाली बेंद्रे को हद से ज्यादा पसंद करते थे. अख्तर ने सोनाली बेंद्रे के बारे में बात करते हुए मजाक में यह भी कहा था कि अगर उनका प्रपोजल स्वीकार नहीं होता है, तो वह उन्हें 'किडनैप' कर लेंगे.
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा चुका है कि अख्तर अपने पर्स में सोनाली की फोटो भी रखा करते थे और इस बारे में उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों को भी पता था. हालांकि अख्तर की यह एकतरफा लव स्टोरी कभी आगे नहीं बढ़ सकी.
सोनाली बेंद्रे ने भी दिया था रिएक्शन
अपने एक इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने शोएब अख्तर की इस एकतरफा मोहब्बत पर रिएक्शन देते हुए कहा था, "मुझे नहीं पता कि यह कितना सही है. उस वक्त भी फेक न्यूज होती थी."
शोएब अख्तर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि शोएब अख्तर पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे की 82 पारियों में उन्होंने 25.69 की औसत से 178 विकेट चटकाए, जिसमें मैच बेस्ट फिगर 11/78 का रहा. इसके अलावा वनडे की 162 पारियों में अख्तर ने 24.97 की औसत से 247 विकेट अपने नाम किए, जिसमें बेस्ट फिगर 6/16 का रहा. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 15 पारियों में उन्होंने 19 विकेट झटके, जिसमें बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/38 का रहा.
ये भी पढ़ें...
गुलबदीन नायब पर लगा तगड़ा फाइन, ICC ने इस बात की दी सजा; पहले फेक इंजरी का लगा था आरोप