इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में नया विवाद छिड़ गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा को पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने निशाने पर लिया है. शोएब अख्तर ने रावलपिंडी की खराब पिच के लिए रमीज राजा को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही अख्तर का मानना है कि पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश नहीं की. 


पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चौथी पारी में जीत दर्ज करने के लिए 343 रन की चुनौती दी थी. पाकिस्तान के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 100 से ज्यादा ओवर थे. लेकिन पाकिस्तान की टीम 268 रन पर ही ऑलआउट हो गई. यह पाकिस्तान की अपनी ही धरती पर टेस्ट मैचों में लगातार दूसरी हार है. 


अख्तर ने इंग्लैंड के खेल की सराहना की. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''पाकिस्तान ने कोशिश ही नहीं की. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मैच बचाने का मौका दिया था. लेकिन दोनों टीमों के माइंडसेट में ही अंतर था. इंग्लैंड ने जिस स्थिति में पारी घोषित की वैसा क्या पाकिस्तान कर सकता था? बिल्कुल भी नहीं. इंग्लैंड जीत के लिए खेल रहा था. आप बिना जिगर के क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं.''


इंग्लैंड ने की अच्छी गेंदबाजी


रमीज राजा को निशाने पर लेते हुए शोएब अख्तर ने कहा, ''हमारे चेयरमैन खुद मान रहे हैं कि हमें बेहतर विकेट बनाना चाहिए था. उनका यह भी कहना है कि इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन उनसे पूछा जाना चाहिए कि ओ भाई जी चेयरमैन तो आप हैं तो बेहतर पिच बनाने की जिम्मेदारी किसके पास है. आपको ही बेहतर पिच बनानी होंगी ना.''


बता दें कि रावलपिंडी की पिच पर बल्लेबाजों को आउट करना बेहद मुश्किल था. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इस पिच पर जमकर रन बनाए. हालांकि मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.


टीम इंडिया में पक्की नहीं है केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह, इस खिलाड़ी को मिलेगी सीधे एंट्री