Shoaib Akhtar Message To Pakistan Cricket Team: भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार है. भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा. दरअसल, इससे पहले पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वहीं, भारतीय टीम ने आयरलैंड को हराकर अपने अभियान का आगाज किया. लेकिन क्या बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम भारत को टक्कर दे पाएगी? बहरहाल, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी पाकिस्तानी टीम का हौसला बढ़ाया है.


'खुदा का वास्ता आज अपने लिए नहीं मुल्क के लिए खेलो...'


भारत के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान को USA से हारने के बाद वापसी करने के लिए अपनी ताकत से खेलना होगा. दरअसल, शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शोएब अख्तर कह रहे हैं कि हैलो दोस्तों मैं शोएब अख्तर और मैं जा रहा हूं अपनी मैच एनलिसिस करने स्टेडियम में, गाइज पाकिस्तान के लिए दुआ करो, खुदा का वास्ता आज अपने लिए नहीं मुल्क के लिए खेलो, जी-जान लगाकर खेलो... आज जाकर अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए नहीं खेलना, पर्सनल माइल स्टोन कोई याद नहीं रखता, जावेद भाई का छक्का याद रखता है, मेरी कोलकाता की विकेट याद है, चैंपियंस ट्रॉफी याद रखता है, 2009 का वर्ल्ड कप याद है.






'हमेशा पर्सनल माइनस्टोन नहीं जो आप पाकिस्तान को...'


शोएब अख्तर आगे कह रहे हैं कि लोग हमेशा पर्सनल माइनस्टोन नहीं जो आप पाकिस्तान को मैच जिताए वो याद रखते हैं, आज एक-दूसरे के लिए खेलना, पाकिस्तान के लिए खेलना, पाकिस्तान के मोराल के लिए खेलना, पूरी पाकिस्तान आपकी तरफ देख रहा है. साथ ही इस वीडियो में शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान के मोराल को बूस्ट कर जाए, उठा दे पाकिस्तान को और जीतकर आपको उस कीचड़ से बाहर निकलना है, जिसमें आप फंसे हुए हैं, ये कर लो, लड़कर खेलो, मैं आपके साथ हूं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की तरह इंग्लैंड पर भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, जानें सुपर-8 का क्या है समीकरण


Watch: 'प्लीज अच्छी बॉलिंग मत करना, रोहित-विराट को दोस्त समझो', भारतीय फैंस की शाहीन अफरीदी से खास गुजारिश