Watch: 'मैं गिनीज बुक में तेरी एंट्री करवा दूंगा...', जानें वीरेंद्र सहवाग पर क्यों भड़क गए शोएब अख्तर
Virender Sehwag: शोएब अख्तर कह रहे हैं कि 'हां जी, एक वीडियो देखा है वीरू पाजी का. यार तंग आ गया हूं उसकी बातें सुन-सुन कर. एक ही टेप 20 साल से चला रहा है. 300, 300, 300...

Shoaib Akhtar On Virender Sehwag: सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शोएब अख्तर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बारे में बात कर रहे हैं. शोएब अख्तर कह रहे हैं कि 'हां जी, एक वीडियो देखा है वीरू पाजी का. यार तंग आ गया हूं उसकी बातें सुन-सुन कर. एक ही टेप 20 साल से चला रहा है. 300, 300, 300... अरे भाई मैं भी वहीं था, जब तूने 300 किया है, मैं भी देख रहा था, पूरा पाकिस्तान भी देख रहा था. बहुत अच्छा खेला था, बहुत ही टॉप क्लास खेला था'.
'तुझे पता है ना मेरा रिलेशनशिप हैं वहां पर...'
शोएब अख्तर आगे कह रहे हैं कि बस कर, अगर तुझे अगर तुझे गिनीज बुक में एंट्री चाहिए ना 300 की तो मैं सीधे करवा सकता हूं. तुझे पता है ना मेरा रिलेशनशिप हैं वहां पर. तेरी एंट्री मैं करवा सकता हूं. दुनिया में सबसे ज्यादा 300-300 का जिक्र करने वाला वीरेन्द्र सहवाग... और देख अगर तुझे चाहिए गिनीज बुक में एंट्री कराने के लिए तो अपने से बात कर भाई, क्योंकि अपने पास एक असली रिकॉर्ड है. तू जानता है ना कौन सा... बहरहाल, सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) message to Virender Sehwag (@virendersehwag). Sehwag bhai kia reply hai?
— M (@anngrypakiistan) March 22, 2025
"Virender Sehwag has been playing the same tape of triple hundred for last 20 years."pic.twitter.com/5TqCtlAKlE
बताते चलें कि भारतीय टीम तकरीबन 21 साल पहले पाकिस्तान के दौरे पर गई थी. उस दौरे पर भारत और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज का पहला टेस्ट मुल्तान में खेला गया था. उस टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग ने 309 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इनिंग में 39 चौके और 6 छक्के जड़े थे. वहीं, भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 675 रनों का स्कोर बनाया था. साथ ही राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को इनिंग और 52 रनों से हराया था.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: MI-CSK मैच में लसिथ मलिंगा ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानें टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
